जौनपुर।आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निकाला गया जागरूकता रैली
जौनपुर।आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निकाला गया जागरूकता रैली
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री ज़न आरोग्य योजना के अंतर्गत योजना के निःशुल्क इलाज का लाभ दिलाने के लिये एवं निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक एक विशेष अभियान आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत गांव गांव में आयुष्मान कैम्प लगाकर कार्ड बनाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके एवं लाभार्थी को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।
उत्तर प्रदेश द्वारा जारी द्वितीयक आकड़े में ये देखा गया कि प्रदेश के कुल 8.35 करोड़ लाभार्थियों में से 2.06 करोड़ लाभार्थियों के ही कार्ड बने है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत सभी का कार्ड सार्वजनिक स्थान पर कैम्प लगाकर बनाया जायेगा।
गाँव में वंचित समुदाय में लाभार्थियों को इस विशेष आयुष्मान पखवाड़ा के प्रचार प्रसार एवं आयुष्मान भारत योजना के जागरूकता के लिए मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयुष्मान जागरूकता रैली निकाला गया। जागरुकता रैली का शुभारंभ सीएचसी रेहटी से किय गया।
आयुष्मान जागरूकता रैली का जागरूकता वाहन जौनपुर के जलालपुर ब्लॉक से शुरू होकर ब्लॉक के कई गांवों में वंचित समुदाय में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया, आयुष्मान कैम्प की जानकारी एवं आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले सेवाओं और लाभ की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
प्रचार वाहन के माध्यम से गांवों में पम्पलेट बाँटकर आयुष्मान सेवारत
अस्पतालों की सूची जगह जगह चस्पा कर, आयुष्मान पात्रता सेवा लाभ गोल्डेन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 180011156 एवं 14555 के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी ।
प्रचार वाहन जलालपुर ,त्रिलोचन महादेव, रेहटी , कुसियां आदि गांवों से होते हुए रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रचार का समापन किया गया।