जौनपुर।आयुष्मान मेगा शिविर का हुआ आयोजन
जौनपुर।आयुष्मान मेगा शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।स्वास्थ्य विभाग टीम व मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के तत्वावधान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चवरी बाजार में आयुष्मान भारत “प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु आयुष्मान मेगा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें आयुष्मान प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह के द्वारा गोल्डेन कार्ड की बनाने की प्रक्रिया व आयुष्मान योजना के लाभ को बताया गया।
कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने आयुष्मान योजना के लाभ के विषय में विस्तार से बताया ।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से किस अस्पताल में किन बिमारियों का इलाज होगा । जिस व्यक्ति के अन्त्योदय कार्ड है उनका आयुष्मान कार्ड आज तुरन्त बनाया जायेगा और जिनका कार्ड बना है परन्तु उनको कार्ड मिल नहीं पाया है उनका भी कार्ड आज मिलेगा।
कार्यक्रम में सुजीत कुमार सिंह व मयंक कुमार मिश्रा के द्वारा लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया व जिनके कार्ड पहले से बने थे उनको कार्ड वितरित किया गया।
इस कैम्प के माध्यम से 100 से अधिक लोगों का कार्ड बनाया गया व पहले से बने 121 कार्ड वितरित किया गया।
200 सै अधिक लोगों को इस कैम्प के माध्यम से आयुष्मान योजना के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर आशु वर्मा, सरोज वर्मा, पुनम, गुंजा सिंह, इन्दिरा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।