जौनपुर।आर0 डी0 एस0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
जौनपुर।आर0 डी0 एस0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर ।आर डी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी कुसाँव भाऊपुर जौनपुर में शनिवार 24 सितंबर 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह एवं अध्यक्षता प्रहलाद यादव ने किया।
मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह ने कहा कि प्रत्येक युवाओं को रक्तदान करना चाहिए, जिससे कई लोगों को जीवनदान मिलता है एवं कई परिवारों के चिराग बुझने से बचते हैं।
शिविर संयोजक संदीप सिंह (चेयरमैन आर सी एस ग्रुप ऑफ कॉलेजेस व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ) ने बताया कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर शनिवार 24 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
शिविर में संदीप सिंह (चेयरमैन आर सी एस ग्रुप ऑफ कॉलेजेस व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ) व अरविन्द सिंह, प्रहलाद यादव अध्यक्ष किसान मोर्चा, सुनील सिंह समाजसेवी, संतोष सिंह सत्या, संतोष उपाध्याय, मोनू दुबे, अशोक सिंह ने स्वयं अपना रक्तदान करके लोगों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया।
आर डी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 20 छात्र – छात्राएं व शिक्षक व कर्मचारियों ने कुल 30 यूनिट रक्तदान करके रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग किया।
सभी बच्चों को रक्त शिविर के लाभ व जीवन में महत्व को समझने का अवसर मिला।
सभी को सेवा पखवाड़ा के अवसर पर प्रधानमंत्री एवं दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के पूर्व संध्या पर यह सफल आयोजन किया गया जिसका धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष प्रहलाद यादव जी ने किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के विभगाध्यक्ष सत्यप्रकाश मौर्या, डॉ बी के दुबे , आर डी एस नर्सींग कॉलेज के प्रिंसिपल रविकेश शाक्य आकॉउनटेन्ट योगेश्वर शर्मा, शिक्षक कौशल यादव, ज्ञानबहादुर पाल, गोविंद कन्नौजिया, लवकुश राजभर, सुकन्या यादव, विवेक सेठ, अनीश कुमार आदि का पूर्ण सहयोग मिला।