जौनपुर।करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,,परिजनों में मचा कोहराम
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221004-WA0039.jpg)
जौनपुर।करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,,परिजनों में मचा कोहराम
जंघई। जंघई के ककरहा बस्ती में बीती रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया मृतक को शव पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना सरायममरेज के जंघई चौकी अंतर्गत जंघई ककरहा निवासी हरिकेश गौड़ 35 पुत्र राजेन्द्र गौड़ करंट की चपेट में आने से मौत हो गई मृतक जंघई बाजार में ही एक मिठाई की दुकान पर हलवाई का काम करता था
रोज की भांति सोमवार शाम को वह अपने दुकान से काम करके घर पहुंचा था पत्नी निर्जला देवी बाहर बर्तन धो रही थी मृतक हरिकेश गौड़ घर में गया कपड़ा निकाल रहा था घर में गया
बिजली का केबल कहीं कटा था मृतक का हाथ वहीं पहुंच गया वह करंट के चपेट में आ गया एक बार चीख की आवाज आई पत्नी सहित घर के अन्य लोग दौड़कर घर में गए डंडे से छुड़ा रहे थे
तब तक बहुत देर हो चुकी थी परिजन आनन फानन में इलाज के लिए जंघई के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां डाक्टर ने उपचार के लिए प्रयागराज भेज दिया
जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पत्नी व परिजनों में कोहराम मच गया मृतक पांच भाई में चौथे नंबर का था मृतक को तीन बच्चियां है।
परिजनों ने इसकी जानकारी जंघई पुलिस को तो मौके पर सराय ममरेज थाना की जंघई पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।