जौनपुर।केराकत के सोहनी पहुंचे वाराणसी रेंज आईजी किया घटना स्थल किया मुआयना
केराकत के सोहनी पहुंचे वाराणसी रेंज आईजी किया घटना स्थल किया मुआयना
केराकत । सोहनी में वाराणसी के लान संचालक बृजेश सिंह की हत्या के मामले में घटना स्थल का मुआयना करने सोहनी गांव में पहुंचे वाराणसी रेंज आईजी के सत्यनारायन ने केराकत सीओ शुभम तोड़ी, एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी व सर्विलेंस प्रभारी रामजनम यादव और प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की जमकर तारीफ़ किया।
पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाते हुये कहा कि आप लोगो द्वारा लाश की शिनाख्त होने के 24 घंटे के अंदर हत्या कांड का खुलाशा करना पुलिस का गुडवर्क है।
घटना स्थल पर निरीक्षण के दौरान आईजी घटना स्थल पर लगभग आधे घंटे तक रहे। निरीक्षण में एक और खुन से सना ईट भी मिला।
सोहनी से आईजी केराकत कोतवाली पहुँच औचक निरीक्षण किया। उन्होने थाने में साफ सफाई और बाकी चीजों के लेकर संतोष जाताया।