जौनपुर।गौशाला के पास मिला संदिग्ध परिस्थितियों में एक फैक्ट्री के सुपरवाइजर का शव,पुलिस जाँच में जुटी

जौनपुर।गौशाला के पास मिला संदिग्ध परिस्थितियों में एक फैक्ट्री के सुपरवाइजर का शव,पुलिस जाँच में जुटी
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। थाना क्षेत्र के लहंगपुर गौशाला के पास सोमवार को देर रात 54वर्षीय रामा प्लाईउड फैक्ट्री के सुपर वाइजर की संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गंभीर चोट एवं दोनो पैर फैक्चर होने से मौत हो गई।
मंगलवार को सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को सुबह घटना की जानकारी होने पर सैकडो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।ग्रामीणों का कहना है की घटना स्थल पर मृतक की बाइक और खून लगे एक राड दो डंडे मिले हैं जिससे प्रतीत हो रहा है की किसी ने मारकर हत्या की है। तथा मृतक की एंड्रायड मोबाइल भी नहीं मिला है।
लेकिन वहीं मृतक के पुत्र संदीप कुमार ने तहरीर दिया है की मेरे पिता लालमोहन पुत्र स्व. बेचन निवासी लहंगपुर थाना जलालपुर मूल पता भेड़ी थाना एकावना जिला देवरिया रात साढ़े आठ बजे फैक्ट्री से निकलकर हाइवे होते हुए खडंजा पकड़कर बाइक से घर जा रहे थे की घर से करीब 300 मीटर पहले गौशाला के पास दुर्घटना हो गई।
रात 9बजे सूचना मिली की आपके पिता का एक्सीडेंट हो गया है।जाकर देखा गया तो बाइक खड़ी थी और वह बेहोश थे।जिन्हे वाराणसी के अस्पतालों में दिखाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।