जौनपुर।जफराबाद विधानसभा से नामांकन के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन
नामांकन के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जफराबाद विधानसभा से गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनमोर्चा पार्टी से प्रवीण कुमार चतुर्वेदी ने अपने समर्धकों के साथ जाकर नामांकन किया ।वहीं सपा गठबंधन में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से जगदीश नरायन राय ने और जफराबाद से ही श्रीराम यादव ने भी अपना नामांकन किया ।
अब देखना यह है कि श्रीराम यादव समाजवादी पार्टी से विधानसभा रारी में विधायक तो बयालसी जो आज जफराबाद है से भी मंत्री रह चुके है । अबकी बार निर्दल चुनाव लड़ेगे या फिर अपना नामांकन वापस लेंगे यह आने वाला समय बताएगा ।
चर्चाए खास है कि जगदीश नरायन राय के चुनावी मैदान में आने से जफराबाद विधानसभा की लड़ाई दिलचस्प हो गयी है । क्योंकि भाजपा प्रत्याशी डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह विधायक रहे अबकी दूसरी बार मैदान में है , वहीं जगदीश नरायन राय मंत्री रह चुके है , तो श्रीराम यादव भी इसी विधानसभा से जीतकर मंत्री रह चुके है ।