जौनपुर।जलालपुर क्षेत्रपंचायत का निविदा निकलने के बाद भी ब्लॉक पर नहीं मिल रहा फार्म
क्षेत्रपंचायत का निविदा निकलने के बाद भी ब्लॉक पर नहीं मिल रहा फार्म
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — विकास खण्ड में क्षेत्रपंचायत के निविदा का विज्ञापन 11 जून 2022 को अखबार में प्रकाशित हो गया है । और 17 जून को जमा करने की आखिरी तारीख है । लेकिन ब्लाक पर टेंडर डालने के लिए रजिस्टर्ड फर्म वाले फार्म लेने के लिए भटक रहे है ।
आज सोमवार को विज्ञापन निकलने का तीसरा दिन है इसके बावजूद फार्म कौन देगा कहाँ से रसीद कटेगी इसका कोई पता नहीं चल रहा है । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम देखते है । ब्लॉक के इस कार्य कलाप से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है ।