जौनपुर।जलालपुर जंगी पीजी कालेज में नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत समारोह
जंगी पीजी कालेज में नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत समारोह
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर।क्षेत्र के जंगी पीजी कालेज के तत्वावधान में प्राचार्य डा. मीताराम पाल की अध्यक्षता में मंगलवार के दिन केराकत विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक तुफानी सरोज का स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि विधायक तुफानी सरोज तथा विशिष्ट अतिथि छेदी लाल सरोज रहे । मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । इसके बाद काजल , सोनी , राधिका ,निशा ने सरस्वती बन्दना की बेहतरीन प्रस्तुति कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया तथा सितू , ऋचा , महिमा , अंजली ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
स्वागत समारोह में कालेज परिवार , छात्र छात्राओं के अलावा मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।विधायक ने कालेज परिवार तथा अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के अथक प्रयासों से हम केराकत विधानसभा के विधायक हुए है ।
और हम हमेशा हर परिस्थिति में आपके साथ रहेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन सबिता यादव व दिनेश यादव ने किया ।