जौनपुर।जलालपुर जागरूक क्षेत्र की यही पहचान , शत प्रतिशत हो मतदान

जागरूक क्षेत्र की यही पहचान , शत प्रतिशत हो मतदान
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर – अपराध निरोधक कमेटी के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान कस्बा स्थित कार्यालय से जिला उप सचिव एजाज अहमद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं कमेटी के उप सचिव ने कहा कि हमारी कमेटी का ये प्रयास हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो ।
उक्त अभियान के तहत कमेटी के लोग अभियान की गाड़ी लेकर पूरे क्षेत्र में जगह जगह जाकर लोगो को निर्भीक होकर मतदान के लिए जागरूक किये । इस अवसर पर बबलू मस्ताना ने गाना गाकर लोगो को 7 मार्च के दिन मतदान के लिए बताया।
इस अवसर पर कमेटी के भुल्लन भारती, मीरु अहमद, शाहिद , हरीश सरोज, विनोद, अनिल कुमार, रतन गुप्ता, उमेश यादव, विजय , रतन मौर्या, विशाल अग्रहरि , डॉ बालकृष्ण , आनन्द , दिनेश, प्रदीप, अर्जुन गुप्ता , दीपू आदि लोग मौजूद रहे ।