जौनपुर।जलालपुर बीईओ सहित पांचों एआरपी हुए सम्मानित
जौनपुर।जलालपुर बीईओ सहित पांचों एआरपी हुए सम्मानित
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — निपुण असेसमेंट टेस्ट में जो बेसिक शिक्षा विभाग यू पी (एसईआरटी )द्वारा 12 दिसंबर को आयोजित किया गया था ।उस परीक्षा मे जलालपुर के प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों के सापेक्ष 92•18 प्रतिशत छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित करा कर जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल और डायट प्राचार्य सच्चिदानंद यादव ने बी ई ओ रमाकांत सिंह को 2100 रुपये नगद ,साल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र तथा सभी पांचों ए आर पी डॉ गिरीश कुमार सिंह, रुद्र सेन सिंह, राय साहब शर्मा, देवेन्द्र दुबे, अनिल कुमार गुप्ता को प्रशस्ति पत्र पांच पांच सौ रुपये नगद देकर सम्मानित किया।