जौनपुर।जलालपुर बौद्धिक समुदाय की लड़की ने त्रिलोचन महादेव मंदिर में की शादी
बौद्धिक समुदाय की लड़की ने त्रिलोचन महादेव मंदिर में की शादी
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर — क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर में शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे बौद्धिक समाज की लड़की ने हिन्दू समाज के लड़के से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया ।
गौरतलब हो कि कुमारी सोनू पुत्री सुरेन्द्र कुमार हरिजन ने शुभम चौरसिया पुत्र विरेन्द्र चौरसिया निवासी लालपुर थाना जलालपुर जौनपुर के प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
जब दोनों परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो दोनों परिवार वालों ने आपस में बातचीत करके शादी करने का फैसला कर लिया । और तत्काल त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुँच गये । वहाँ पर मंदिर के प्रबन्धक मुरलीधर गिरी के सानिध्य में विवाह सकुशल सम्पन्न हुआ । विवाह कराने के लिए हाईकोर्ट वकील अनूप शुक्ला व सिविल कोर्ट जौनपुर के वकील विनय सिंह डेन्जर के अलावा गाँव व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहकर दूल्हे व दुल्हन को आशिर्वाद दिए ।
इस अवसर पर गुड्डू उपाध्याय , विपिन मिश्रा , पिन्टू चौरसिया , आँसू चौरसिया , अमरजीत , विरेन्द्र कुमार , विवेक कुमार , सूरज , विनोद , गाँधी बाबा प्रधान , कौशल्या देवी , रेशमा , सुमित्रा , मानता देवी सहित सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक शादी में मौजूद रहे ।