जौनपुर।जलालपुर योग से शरीर का होता है पुनः निर्माण
योग से शरीर का होता है पुनः निर्माण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर ।विकास क्षेत्र के कोहारी गाँव के मैदान में बुधवार को पाँच दिवसीय योगशिविर का समापन हुआ,। पतंजलि योग समिति जौनपुर के जिलाप्रभारी शंभू नाथ द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने बताया कि योग से शरीर का पुनः निर्माण होता है ।
प्रशिक्षक ने बताया गया कि कपालभारती प्राणायाम एक चमत्कारी प्राणायाम है जिससे 90 से 95% शारीरिक समस्याओं का समाधान होता है,। शीर्षासन सभी आसनो का राजा है इस आसन से अन्तःश्रावि ग्रंथियाँ सक्रिय होती है,। पांच दिनों में आसान प्राणायाम आयुर्वेद तथा एक्यूप्रेशर आदि की विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर अशोक यादव,बच्चे लाल,सुरेश यादव,राजेश यादव, विमला देवी,सुदेशरा देवी,गीता देवी,उषा,सीमा,डिम्पल,कुसुम,
पूनम आदि के साथ सैकड़ो लोगो ने योग का लाभ उठाया,कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रामप्रवेश यादव ने किया।