जौनपुर।जलालपुर शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, बढ़ती है जिम्मेदारियां -डा शैलेन्द्र सिंह
जौनपुर।जलालपुर शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, बढ़ती है जिम्मेदारियां -डा शैलेन्द्र सिंह
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। बयालसी इंटर कालेज सभागार में प्रधानाचार्य डा. शैलेंद्र कुमार सिंह के संयोजकत्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह और नवागत शिक्षकों के परिचय समारोह का आयोजन किया गया।
अवकाश ग्रहण करने पर सहायक लिपिक रामजीत यादव को अंगवस्त्र और गीता की पुस्तक देकर प्रधानाचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य ने हर वर्ष की तरह इस साल भी शिक्षक दिवस सप्ताह समारोह के तहत पूर्व प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह, विजय बहादुर सिंह, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, राजमणि सिंह, जगदीश सिंह, राम कृपाल सिंह, लाल रत्नाकर सिंह, सुरेंद्र सिह रघुवंशी, राजेंद्रसिंह, मिठाई लाल, ओम प्रकाश सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा किया। नवनियुक्त शिक्षकों को कर्तव्य निष्ठ और दायित्वों का निर्वहन करने, पठन पाठन की गुणवत्ता बनाए रखने, छात्रों से लगाव रखते हुए शिक्षण कार्य करने की अपील की।
प्रधानाचार्य डा. शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि
कालेज से रिटायर हो चुके शिक्षक संस्था की धरोहर हैं। संस्थान हमेशा उनके मान सम्मान के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
नवागत शिक्षकों का भी विद्यालय परिवार स्वागत करता है। उनको किसी तरह की समस्या नहीं होने पाएगी। कालेज उनके सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
शिक्षकों को गुरू और शिष्य की परंपरा को बनाए रखने का प्रयास करने की जरूरत है।और उन्होंने सहायक लिपिक रामजीत यादव के कार्यो की सराहना की। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजमणि सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन कृष्ण पाल सिंह ने किया।