जौनपुर।ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के भैसहा गांव के पास ट्रैक्टर व की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है। मृतक मीरगंज थाना क्षेत्र के मुजहना माधोपुर गांव निवासी बताया जा रहा है।
घटना की सूचना लगते ही परिजन मौके पर पहुँच गए है।
गांव निवासी 26 वर्षीय युवक भारत गौतम स्प्लेंडर बाइक यूपी 62 एबी 5077 से कही गया था, वापस घर आते समय भैसहा गांव के पास किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ रही बल्ली लदी ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया।
बताया जाता है कि टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। टक्कर मारने के बाद कुछ दूर पर चालक ट्रैक्टर सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। उधर घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुँच गए, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।