जौनपुर।तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
महराजगंज।जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के आपराधिक कार्य की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है सीओ बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में एसओ रमेश कुमार के नेतृत्व में एक आरोपी को अवैध तमच्चा के साथ गिरफ्तार के जेल भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार प्रतापगढ़ बार्डर के पास से गुरुवार सफीक शेख पुत्र अब्बास शेख निवासी सरायपरशुराम को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी पर 2019 में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था।गिरफ्तारी की टीम में उपनिरीक्षक मुन्नीलाल कन्नौजिया,वीरेंद्र यादव,हरेंद्र कुमार,पवन कुमार,ईश्वरचन्द्र सहित लोग रहे ।