जौनपुर।तीसरे दिन तक 4411 कर्मियों ने किया बैलेट पोस्ट से मतदान

तीसरे दिन तक 4411 कर्मियों ने किया बैलेट पोस्ट से मतदान
जौनपुर । शनिवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के तीसरे दिन उत्साहित कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पोस्टल बैलट से जमकर मतदान किया। जनपद के समस्त नौ विधानसभाओं के फैसिलिटेशन सेंटर्स पर दोनों सत्रों का प्रशिक्षण समाप्त होते ही कर्मचारियों एवं शिक्षकों में बैलट पोस्ट से मतदान देने हेतु अभूतपूर्व स्वप्रेरित उत्साह देखा गया। आज 366 जौनपुर सदर विधानसभा में बैलट पोस्ट से सर्वाधिक 280 वोट पड़े।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कर्मचारियों एवं शिक्षकों को जाति,धर्म एवं क्षेत्रवाद की सीमाओं को तोड़ते हुए कर्मचारी हितैषी मुद्दों जैसे पुरानी पेंशन योजना की बहाली, निजीकरण एवं बेरोजगारी, वेतन विसंगतियों आदि पर एकजुट होकर मतदान करने पर बधाई एवं धन्यवाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना किया।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को बैलेट पोस्ट से सायं 5:30 बजे तक 364 बदलापुर में 191,365 शाहगंज में 133, 366 जौनपुर में 280,367 मल्हनी में 270, 368 मुंगरा बादशाहपुर में 93, 369 मछली शहर में 126,370 मड़ियाहूं में 117,371जफराबाद में 199 एवं 372 केराकत में 134 अर्थात समस्त नौ विधानसभाओं में कुल 1543 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब तक विगत तीन दिनों में कुल 4411 कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने बैलेट पोस्ट से मतदान किया है।

आज प्रशिक्षण केंद्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव नवाब, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं.बेचन मिश्र, वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी विजय द्विवेदी, एडीओ पंचायत सुजानगंज डॉ रामकृष्ण यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधाकर सिंह,आईटीआई संघ के पूर्व अध्यक्ष सभाजीत यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के विशाल सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के कोषाध्यक्ष अजय मिश्र, ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप श्रीवास्तव,सफाई कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष लालमणि पाल,अटेवा एवं यूटेक सहित विभिन्न शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी बैलट पोस्ट से मतदान हेतु सभी का उत्साहवर्धन एवं सहयोग करते रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update