जौनपुर।दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर विवाहिता ने की आत्महत्या सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला
जौनपुर।सुरेरी- क्षेत्र के जामडीह गांव में एक विवाहिता का पंखे से दुपट्टे के सहारे लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ससुराली जनों ने मायके पक्ष व स्थानीय पुलिस को दी सूचना | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी |
जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बेहड़ा गांव निवासी विमलेश सिंह की 22 वर्षीय पुत्री रूपाली की शादी वर्ष 2017 में सुरेरी थाना क्षेत्र के जामडीह गॉव निवासी अशोक सिंह के पुत्र संदीप सिंह के साथ हुई थी |
बुधवार की दोपहर रूपाली किसी बात से नाराज होकर अपने कमरे में जाकर अन्दर से दरवाजा बंद कर ली |काफी देर तक दरवाजा न खूलने पर परेशान ससुराली जन कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो रूपाली पंखे से दूपट्टे के सहारे लटकी हुई थी |
आनन फानन में दुपट्टे को काट कर नीचे उतारा तो देखें रूपाली की मौत हो चुकी थी ,जिसकी सूचना मृतक रूपाली के ससुराली जनों ने स्थानीय पुलिस और मृतका के मायके पक्ष को दीए, सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक सिंह व थानाध्यक्ष सुरेरी श्री प्रकाश राय मायका पक्ष के आने का इंतजार करते रहे |