जौनपुर।धूमधाम से मनाया गया 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जौनपुर।धूमधाम से मनाया गया 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के आर डी एस कालेज आफ फार्मेसी कुसांव भाऊपुर के प्रांगण में बुधवार 21 जून को “वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग” थीम पर 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज परिसर में वृहद पैमाने पर सामूहिक योग का कार्यक्रम किया गया।
योगाचार्य वीरेंद्र मिश्रा द्वारा योग दिवस पर कॉलेज के छात्रों को विभिन्न योग क्रियाओं के द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चैयरमैन व पूर्व प्रमुख जलालपुर संदीप सिंह एवं आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फूलपुर के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, एवं विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य , आरडीएस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज के प्रिंसिपल रविकेश शाक्य , अरविंद सिंह , अजय सिंह, योगेश्वर शर्मा (योगी) , शरद , अतुल मिश्र ,अभिषेक मिश्र, एवं सभी शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जंगी पीजी कालेज असबरनपुर में कालेज के प्रबंधक व केराकत के विधायक तुफानी सरोज जी के नेतृत्व में तथा अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी में प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी के नेतृत्व में और जलालपुर अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ साथ मिल्की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित विभिन्न संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।