जौनपुर।निकाय चुनाव आगे बढ़ने से ठंड में ठंडा पड़ गया प्रत्याशियों का उमंग
जौनपुर।निकाय चुनाव आगे बढ़ने से ठंड में ठंडा पड़ गया प्रत्याशियों का उमंग
नव वर्ष पर नही दिखा माननीय बनने वालों का जोश,दुआ सलाम में आई गिरावट
रामपुर। निकाय चुनाव को लेकर फँसे आरक्षण के पेंच और चुनाव अप्रेल या मई में जाने की सम्भावनाओ ने चुनाव लड़कर छोटे सदन में पहुँच कर माननीय बनने का सपना संजोए भावी प्रत्याशियों का जोश और उमंग ठंडी के मौसम में ठंडा पड़ गया।
जब तक चुनाव का मामला हाईकोर्ट में था तब तक तो लगभग सभी प्रत्याशियों का जनता को अपने पाले में करने के लिए सुबह शाम हर समीकरण सेट करने और जनता के दिलों में उनका हितैषी बनने का भरपूर प्रयास हो रहा था।नगर बैनर पोस्टर से पटा पड़ा हुआ था।प्रत्याशियों द्वारा हर मतदाता से दुआ सलाम में अचानक से भारी बढ़ोतरी हो गयी थी।
मगर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद और सरकार के ओबीसी आरक्षण और सुप्रीमकोर्ट के 31मार्च तक रोक के बाद से प्रत्याशियों के उमंग में भारी गिरावट आगयी।
नव वर्ष पर जहां सभी प्रत्याशी बड़े बड़े होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगाने की तैयारी में थे।सब ठंडे बस्ते में डालकर सरकार और कोर्ट के 31 मार्च के बाद फैसले के इंतज़ार में लग गए।
नगर में चर्चा है की प्रत्याशी अब तीन महीने बाद फिर से अवतरित होंगे और दुआ सलाम होर्डिंग,बैनर, पोस्टर आदि की फिर एक बार बहार आएगी।