जौनपुर।पवारा पुलिस ने पिकअप पर गोकशी हेतु ले जाते समय 3 गाय, 1 बछिया व 1 बछड़ा किया बरामद
जौनपुर।पवारा पुलिस ने पिकअप पर गोकशी हेतु ले जाते समय 3 गाय, 1 बछिया व 1 बछड़ा किया बरामद।
बरामद गोवंशों को सतहरिया गोशाला को किया सुपुर्द।
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन मे एवम् क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण मे पवारा पुलिस ने गोकशी के लिए ले जाते समय पिकअप पर लदे पांच राशि गोवंश बरामद करने में सफलता हासिल किया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पवारा थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया मय हमराह पुलिस टीम के चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन कि चेकिंग के दौरान बधवा तिराहे के पास से एक पिकप वाहन सं0 UP 62/CT 1277 में तीन राशि गाय, एक बछिया, एक बछड़ा कुल 05 राशि गोवंश को रस्सी से निर्देयता पूर्वक बांध कर गोकंशी हेतु ला जाते अभियुक्तगण प्रदीप यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी उटरुकला, थाना बक्शा, जौनपुर, अमित सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी उटरुकला, थाना बक्शा, जौनपुर, आशीष मिश्रा पुत्र इच्छा राम मिश्रा निवासी चित्तौड़ी, थाना तेजीबाजार, जौनपुर को बीती रात करीब सवा दो बजे गिरफ्तार कर धारा 3/5A/8 गोवंश निवारण अधि 0 व 11 पशु क्रूरता अधि 0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में एसओ राजनारायण चौरसिया ने बताया कि बरामद किए गए सभी गोवंशो को सतहरिया गोशाला को सुपुर्द कर दिया गया है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में राज नरायन चौरसिया थानाध्यक्ष पवारा, उ0नि0 मंजय यादव, हे0का0 सर्वेश सिंह, हे0का0 मनोज सिंह, हे0का0 सदानन्द यादव, का0 रणविजय यादव, का0 अनिल यादव, का0 भोलानाथ कन्नौजिया आदि शामिल रहे।