जौनपुर।प्रयागराज सीमा से सटे सरायममरेज थाना अंतर्गत विवाहित छात्रा को बोलोरो से ले जाकर गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
जौनपुर।प्रयागराज सीमा से सटे सरायममरेज थाना अंतर्गत विवाहित छात्रा को बोलोरो से ले जाकर गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
जौनपुर । प्रयागराज सीमा से सटे सरायमममरेज थानांतर्गत चौका मोड़ जंघई से विगत 18 अगस्त को विवाहित छात्रा को बोलेरो से ले जाकर गैंगरेप करने के दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सरायममरेज पुलिस ने जेल भेज दिया है।
सरायममरेज थाना क्षेत्र के एक गांव की मायके में रह रही विवाहित छात्रा गुरुवार को जंघई के एक कालेज में पढ़ने आ रही थी।
पीड़िता का आरोप है कि रास्ते मे ही बोलेरो सवार दो युवक उसे ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघाकर गैंगरेप किया।एक घंटे बाद उसे कालेज के पीछे उतार कर चले गए।घटना से डरी सहमी छात्रा मायके में उस दिन इसकी जानकारी किसी को न दे सकी।दूसरे दिन उसने अपने पति को मोबाइल से सूचित किया।
पीड़ित पत्नी के साथ पति 19 अगस्त को जंघई पुलिस चौकी पर जाकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस द्वारा जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता एवं उसके पति ने 22 अगस्त को पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी।
पीड़िता द्वारा सरायममरेज में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया एवं सोमवार को मेडिकल जांच हेतु पुलिस ने छात्रा को प्रयागराज भेजा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सरायममरेज तरुणेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई बाबा नगर निवासी राजू गुप्ता पुत्र स्व. केदारनाथ व भुलेंद्र गांव निवासी अतीक अहमद पुत्र जमील को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।