जौनपुर।बदलापुर व महराजगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुए मुठभेड़ में 20 हजार रूपये का इनामियां बदमाश घायल

जौनपुर।बदलापुर व महराजगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुए मुठभेड़ में 20 हजार रूपये का इनामियां बदमाश घायल
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद,

जौनपुर।अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर व थाना महाराजगंज की संयुक्त टीम द्वारा 20 हजार रूपये के इनामियां वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर वांछित लुटेरा एक बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक में है और अगर जल्दी की जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस टीम घनश्यामपुर अंडरपास के पास पहुंचकर उक्त बदमाश के आने का इन्तजार करने लगी तभी वहां से तेज रफ्तार में एक बाइक बदलापुर से घनश्यामपुर की तरफ आते दिखाई दी।
पुलिस टीम द्वारा बाइक को रोकने का प्रयास करने पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। उक्त फायरिंग से प्र0नि0 बदलापुर बाल बाल बच गये। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर व थानाध्यक्ष महाराजगंज द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी जिससे बदमाश घायल होकर गिर पडा।
घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.राजकुमार पुत्र मातादीन निवासी ग्राम रामपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-364/21 धारा-392/411 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-365/21 धारा-307 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-207/21 धारा-392/411 भादवि थाना महाराजगंज, जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-63/19 धारा-411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना सिंगरामऊ, जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-64/19 धारा-25/27 आर्म्स एक्ट थाना सिगरामऊ, जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-89/18 धारा-379/411 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-183/22 धारा-307/411/413/419/420 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
8.मु0अ0सं0-184/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर, जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर।
2.एक तमंचा .32 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस।
3.नगद 1250/- रूपये ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. श्री योगेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर जनपद जौनपुर।
2. श्री सतोष कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष महाराजगंज जनपद जौनपुर।
3-व0उ0नि0 श्री हरिनारायण पटेल, थाना बदलापुर जौनपुर।
4-का0 पंकज मौर्या, का0 विपिन यादव, का0 अजीत यादव, का0 योगेश कुमार, का0 दीपक मौर्या थाना बदलापुर जौनपुर।
5.का0 ईश्वरकुमार, का0 नीरज, का0 सुमित यादव थाना महाराजगंज जौनपुर।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update