जौनपुर।बरसठी थानाध्यक्ष ने निकाली तिरँगा यात्रा,थाने की किया साफसफाई,बोले थानाध्यक्ष , अपने घरों में सम्मानपूर्वक लगाए तिरंगा
जौनपुर।बरसठी थानाध्यक्ष ने निकाली तिरँगा यात्रा,थाने की किया साफसफाई,बोले थानाध्यक्ष , अपने घरों में सम्मानपूर्वक लगाए तिरंगा
रिपोर्ट- दीपक शुक्ला
जौनपुर।बरसठी आज़ादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए गुरुवार को बरसठी पुलिस ने तिरँगा यात्रा निकाली ।
मुख्य गेट से जुलूस के शक़्ल में थाने पहुँचे जहाँ थाने की साफसफाई की ।
इस दौरान लोगों से प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाने के सभी सिपाही हाथ मे तिरँगा लिए नारा लगाते हुए निकले, भारत माता की जय, वन्दे मात्रम का उद्घोष करते हुए थाने पहुँचकर पुलिस टीम ने साफ़ सफ़ाई की ।
पुलिस की तिरंगा यात्रा देख बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए, इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए पुलिस ने तिरंगे के महत्व को समझाया ।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि तिरंगा यात्रा निकालने का मक़सद लोगो को जागरूक करना है और सरकार द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए अपने घर पर तिरंगा के सम्मान में झण्डा अवश्य लगाए ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के साथ निरीक्षक अरविंद चौहान उपनिरीक्षक संजय यादव उपनिरीक्षक राजकुमार यादव उपनिरीक्षक धर्म देव प्रसाद कांस्टेबल सुरेश यादव कांस्टेबल अंकित राय कांस्टेबल चंचल यादव कांस्टेबल शिवकुमार कांस्टेबल दुर्गेश गौड़ क कांस्टेबल रमाकांत यादव कांस्टेबल रवि पासवान कांस्टेबल नरेंद्र सिंह कांस्टेबल वीरेंद्र विश्वकर्मा कांस्टेबल रामारंजन कांस्टेबल रघुराज सिंह महिला कांस्टेबल रागनी महिला कांस्टेबल पूजा समेत थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे ।