जौनपुर।बसेरवा बाजार में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा से जीवन में पुण्य का उदय होता है, आचार्य चंद्रांशु जी
जौनपुर।बसेरवा बाजार में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा से जीवन में पुण्य का उदय होता है, आचार्य चंद्रांशु जी
रिपोर्ट-अजय कुमार सैनी
बसेरवा में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महा कथा के पंचम दिवस में अयोध्या की पावन नगरी से पधारे परम आदरणीय परम पूजनीय श्रद्धेयश्रीआचार्य चंद्रांशु जी महाराज के द्वारा अद्भुतसंगीतमय अमृत कथा का रसपान दूरदराज से आए
सभी भक्तजन एवं ग्रामवासी पूजनीय महाराज जी की कथा से भाव विभोर हुए उमड़ा अपार जनसमूह महाराज जी के दिव्य अमृतमयी कथा का रसपान किए
सभी क्षेत्र वासियों काफी समय दिए हुए कथा के 2 दिन पूजनीय महाराज जी का दर्शन कर अमृतमय कथा का रसपान करने का सौभाग्य प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य करें
आज इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह, अखिलेश शुक्ला जी,सुभाष चंद चौरसिया, पंडित अवध नारायण उपाध्याय, सेक्टर संयोजक प्रमोद पांडेजी, श्री राहुल पाठक जी, डॉ सतीश गुप्ता जी, मुन्ना गुप्ता, भोलानाथ गुप्ता कोटेदार, लल्लू गुप्ता, सुभाष गुप्ता, जगदीश गुप्ता, तीर्थ राज गुप्ता, अर्पित उपाध्याय जी, साथ ही हजारों कीसंख्या मेश्रोता गण उपस्थित रहे।