जौनपुर।बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन

जौनपुर।बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता से एक सप्ताह पूर्व प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के खेल शिक्षकों को बाटा गया खेल किट
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- क्षेत्र के ग्रामीण स्टेडियम वनपुरवा में दुखना देवी सेवा संस्थान सितमसराय द्वारा बालिकाओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बालिका बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
संस्थान के प्रबंधक डा अवधनाथ पाल ने शनिवार को प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय के गेम टिचरो को खेल किट वितरित किया। लीग मैच में किस विद्यालय की टीम किस विद्यालय से खेलेगी उसका चार्ट तैयार किया गया।
3 से 13 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फूलपुर वाराणसी, सत्येंद्र बहादुर इंटर कॉलेज खर्गसेनपुर, हरगोविंद इंटर कॉलेज जफराबाद, राम रूप सर्वोदय इंटर कॉलेज भवनाथपुर, कुटीर इंटर कॉलेज चक्के, अवध इंटरनेशनल अकादमी सितम सराय, चिल्ड्रन गाइड स्कूल मड़ियाहूं, खर्गसेनपुर इंटर कॉलेज, चंद्रभान इंटरनेशनल अकादमी त्रिलोचन, पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत, सरस्वती शिक्षा निकेतन सिरकोनी, सेंट जेवियर इंटर कॉलेज मड़ियाहूं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मड़ियाहूं, पंडित प्रभाकर मिश्र इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज इटाये की बालिका टीम भाग ले रही है।
इस मौके पर वीरेंद्र पाल, गिरजा शंकर सिंह, डॉ राजेंद्र यादव, अनिल दुबे, शेषनाथ मिश्र, डॉ लीलावती पाल, शिरम शाह, अंकिता मौर्य, शशि राव, रंजना आर्या, शैलेश कुमार यादव, अर्जुन पाल आदि मौजूद रहे।