जौनपुर।बीस हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ घायल
बीस हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ घायल
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर—- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर असबरनपुर गांव के समीप बस्ती से बीस हजार का इनामिया लूट व गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त बाइक से तेज रफ्तार से आ रहा था । पुलिस के रोकने पर नहीं रुका और पुलिस टीम पर फायर करने लगा ।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी । जिससे वह घायल होकर गिर गया । फिर उसे सीएचसी रेहटी उपचार के लिए लाया गया । लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बृजेश राजभर पुत्र प्यारे लाल राजभर है।
और यह ग्राम करीमुल्लापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर का रहने वाला है । तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की बाइक, 315 बोर का तमंचा मय जिन्दाकारतूस , 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा तथा ₹1050 नगदी बरामद हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह के साथ एसआई मनोज पाण्डेय, हेड कांस्टेबल रिजवान व संजय राय तथा कांस्टेबल में आनंद सिंह, सुनील यादव ,भानु प्रताप सिंह मुख्य रहे ।