जौनपुर।मकरा गांव में श्रीमद भगवत गीता पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन
मकरा गांव में श्रीमद भगवत गीता पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— क्षेत्र के मकरा गांव में आचार्य पण्डित ओमकार नाथ दुबे के आवास पर सोमवार को श्री गीता पाठ और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
जिसमें कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के प्रबंधक डा. अजयेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि श्री गीता में जीवन की सभी दुविधाओं व समस्याओं का हल मिलता है।
धर्म के मार्ग का अनुसरण करते हुए, कर्म करने की शिक्षा हमे श्रीमद् भगवत गीता से प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि गीता का अनुसरण करने से जीवन बदल जाता है और व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है।
कार्यक्रम के आयोजक व मुख्य यजमान पं. ओमकार नाथ दुबे ने विधि विधान से पूजन हवन सम्पन्न कराया।
आचार्य श्यामजीत पांडेय के नेतृत्व में बाल बटुक देवांश पांडेय, आचार्य फूलचन्द्र दुबे, अलोक दुबे, धीरज दुबे, सन्तोष मिश्र, गोपाल मिश्र अन्य विद्वानों ने गीता पाठ, यज्ञ हवन सम्पन्न कराया। पं.ओमकार नाथ दुबे ने आये सभी अतिथियों को शाल देकर स्वागत किया व सबके प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस मौके पर इस अवसर पर पंडित दयाशंकर मिश्र, श्रीभूषण मिश्र, पं. गोपीनाथ उपाध्याय, डा. रंगनाथ दुबे, डा. राकेश मिश्र, मंगला प्रसाद मिश्र, पत्रकार मार्कण्डेय मिश्रा, पत्रकार राजेश मिश्रा, अशोक मिश्र, हरीश मिश्र, तेज बहादुर त्रिपाठी, मुन्ना दुबे, डा. संगीता दुबे, सुषमा दुबे अन्य रहे।