जौनपुर।मड़ियाहूं ब्लॉक में मचा घमासान ,अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयारी शुरू, ब्लाक प्रमुख एवं प्रमुख प्रत्याशी अपने अपने बीडीसी को बचाने के लिए पूरी ताकत अभी से झोक दिया है

जौनपुर।मड़ियाहूं ब्लॉक में मचा घमासान ,अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयारी शुरू, ब्लाक प्रमुख एवं प्रमुख प्रत्याशी अपने अपने बीडीसी को बचाने के लिए पूरी ताकत अभी से झोक दिया है। मड़ियाहूं ब्लाक में टोटल 106 बीडीसी चयनित है।
सूत्रों की माना जाए तो 27 अगस्त को रामपुर ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव की जंग होने के तुरंत बाद यहां भी बीडीसी अविश्वास प्रस्ताव का जंग छेड़ देगे और प्रमुख प्रत्याशी बीडीसी सदस्यों को परेड करा कर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। जिसके कारण पिछले कई दिनों से वर्तमान प्रमुख रेखा देवी के खेमे में हलचल मची हुई है।
मड़ियाहूं ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव वर्ष भर पूर्व हुआ था। जिसमें रेखा देवी 41 मत पाकर विजई हुई थी। उस समय 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें जय हिंद यादव की पत्नी ज्योति यादव और अरुण यादव की पत्नी निर्मला यादव मैदान में थी।
चुनाव में जय हिंद यादव की पत्नी ज्योति यादव 25 मत पाकर हार गई थी। उन्हीं के द्वारा यह अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। फिलहाल इस संबंध में जयहिंद यादव ने बताया कि रामपुर ब्लाक पर आ रहे हैं अविश्वास प्रस्ताव को देखा जा रहा है उसके तुरंत बाद ही मड़ियाहूं ब्लाक में शंखनाद बजेगा।
उन्होंने दावा किया कि 55 बीडीसी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। मामले में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी के जेठ जिपं सदस्य बाबा यादव ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है फिर भी कोई अविश्वास प्रस्ताव लाता है तो मैं पूरी तरह तैयार हूं।