जौनपुर।महाशिवरात्रि पर त्रिलोचन महादेव दर्शन करने के लिए लगी दर्शनार्थियों की भीड़
राजकुमार बेनबंशी की रिपोर्ट
जौनपुर।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज सोमवार के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपना माथा टेका बताते चलें कि आज सोमवार के दिन महाशिवरात्रि के पावन पर जौनपुर जिले के त्रिलोचन महादेव मंदिर में हजारों की तादात मे मंदिर में दर्शन करने के लिए शिव भक्तों की की भीड़ का ताता सुबह 3:00 बजे से ही दर्शन करने के लिए पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग लंबी कतारें दर्शन के लिए अपने-अपने लाइन में लगकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन किए।
आपको बताते चलें कि त्रिलोचन महादेव में भगवान भोलेनाथ की मंदिर सैकड़ों वर्ष पहले इसकी स्थापना की गई है मंदिर के सामने एक तलाब का एक कुंड है जिसमें कभी तालाब का जल नहीं सुखता क्योंकि वहां स्थानीय लोग बताते हैं कि तलाब के कुंड का स्रोत मां गंगा के स्रोतों के संपर्क में रहता है इस मंदिर की खासियत है कि जो कोई भक्तजन अपनी मन्नते व मुराद मांगता है उसकी मन्नत वह मुराद भगवान भोलेनाथ की कृपा से यहां पूरी हो जाती है
सबसे बड़ी मंदिर की खास बात यह है कि यहां जौनपुर जिले के अलावा उत्तर प्रदेश से बाहर से भी शिव भक्तजन अपनी मुरादे लेकर इस मंदिर पर अपना माथा टेकते हैं मंदिर की सुरक्षा व जनता की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ साथ वहां की स्थानीय पुलिस , फायर बिग्रेड , एंबुलेंस, डॉक्टर की टीम मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगे रहे