जौनपुर।मड़ियाहूं बसपा समर्थकों ने अपनादल एस प्रत्याशी के ऊपर बोला हमला!जानिए क्या है मामला
जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा से बड़ी खबर आ रही है मड़ियाहूँ नगर स्थित वैष्णवी मैरिज हाल में भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ आर के पटेल के आवास पर बसपा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धावा बोलकर प्रत्याशी डॉक्टर आर के पटेल से धक्का-मुक्की किया जिसके कारण डॉक्टर आरके पटेल को मामूली चोटें आई हैं और उनकी मोबाइल टूट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां चलाकर कार्यकर्ताओं को भगाया।
रविवार की रात 7:30 बजे वैष्णवी मैरिज हाल में गठबंधन प्रत्याशी आर के पटेल के आवास पर बसपा प्रत्याशी के सैकड़ों समर्थकों ने पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए धावा बोल दिया।
आवास में डॉक्टर आरके पटेल अपने कुछ समर्थकों से बातचीत कर रहे थे। तभी डॉक्टर आर के पटेल से मारपीट करने लगे। जिससे आर के पटेल को मामूली चोटे आई और उनका एंड्राइड मोबाइल पटक कर तोड़ डाला।
सूचना पर मड़ियाहूं एसडीएम अर्चना ओझा क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय, कोतवाल अशेषनाथ सिंह मौके पर पहुंच गए और बसपा कार्यकर्ताओं के बताए अनुसार जांच भी किया लेकिन आवास पर कुछ भी नहीं मिला। कुछ बसपा समर्थक पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर कार्यकर्ताओं को भगाया।