जौनपुर।मड़ियाहूं सफाई कर्मी ने अपने ही पत्नी की चाकुओं से वारकर की हत्या
जौनपुर।मड़ियाहूं सफाई कर्मी ने अपने ही पत्नी की चाकुओं से वारकर की हत्या
मड़ियाहूं कोतवाली के भंडरिया टोला निवासी इस्लाम पुत्र समीउल्लाह नगर पंचायत में प्राइवेट सफाईकर्मी है। बीती रात 11:00 बजे इस्लाम शराब के नशे में धुत होकर घर आया तब पत्नी रुखसार ने इस तरह शराब पीकर घर आने पर कुछ बातें पति से कहीं जिसके बाद बताया जाता है कि पति पति को पत्नी की बात नागवार लगी और अपना आपा खो बैठा।
घर के ही अंदर सब्जी की चाकू से उसके गले पर वार कर दिया और वह वहीं गिर कर लहूलुहान हो गई, तब पति ने घर के अंदर ही बिना किसी को बताए पत्नी को तब तक रखे रहा जब तक उसका प्राण पखेरू नहीं उड़ गया।