जौनपुर।रामपुर कम्पोजिट विद्यालय में विधायक ने दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को किया रवाना
विधायक ने दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को किया रवाना
रामपुर।क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर में सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई।
इस रैली को मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ आरके पटेल ने दीप प्रज्वलित कर संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया व हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया ।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह ने माल्यार्पण कर विधायक डॉ आरके पटेल का स्वागत किया।मड़ियाहूं खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव व रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन ने माल्यार्पण कर विधायक का स्वागत किया ।
स्कूल चलो अभियान रैली कम्पोजिट विद्यालय रामपुर से निकलकर रामपुर बाजार से होते हुए पुनः कम्पोजिट विद्यालय पहुंचा । विधायक डॉ आरके पटेल बच्चों को फूल देकर उनका उत्साह बढ़ाया और अभिभावकों से कहा कि अधिक से अधिक अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में करायें ।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह ने कहा कि शासन के मंशा के अनुसार विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाये । कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मन मुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में शरद उपाध्याय, विनोद सिंह, अवधेश कश्यप, शिवशंकर गुप्ता, विनय कुमार यादव, पंकज दुबे, श्रीपति मिश्रा,सुशील कुमार,हरिश्चंद्र कन्नौजिया,वैजनाथ, विजय यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।