जौनपुर।रामपुर जेआरपी इंटर कालेज में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
जौनपुर।रामपुर जेआरपी इंटर कालेज में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
शिक्षकों ने सामुहिक रूप से केक काटकर मनायी शिक्षक दिवस
जौनपुर के रामपुर जे आर पी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुरभि पटेल व विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय उपस्थित रहे
जे आर पी इंटर कालेज के प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडेय ने आज के समय में शिक्षक का क्या दायित्व है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बदलते हुए परिवेश में शिक्षक किस प्रकार से अपनी भूमिका का निर्वहन करें जो समाज को अनुशासित, संस्कारित एवं प्रगति की दिशा में अग्रसर कर सके।
प्रधानाचार्य रामलखन मौर्य ने शिक्षकों के कर्तव्य और छात्र शिक्षक संबंधों पर प्रकाश डाला।
शिक्षक छोटेलाल ने छात्रों को अनुशासन एवं उसमे शिक्षक की भूमिका के बारे में बताया।
इसके पूर्व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता शहजाद सिद्दीकी, अशोक कुमार चौबे, मनोज पांडेय, सीपी सिंह, गुड्डू सिंह, छेदीलाल जायसवाल एवं कालेज के अन्य शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।