जौनपुर।रामपुर थाने पर ड्यूटी पर जा रहे होम गार्ड की हुई मौत शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए,परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर।रामपुर थाने पर ड्यूटी पर जा रहे होम गार्ड की हुई मौत
शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए,परिजनों में मचा कोहराम
सुरेरी(जौनपुर) कोचारी गांव निवासी 50 वर्षीय महेंद्र प्रसाद उपाध्याय रामपुर थाने पर होमगार्ड के पद पर तैनात है। सोमवार की सुबह वह तैयार होकर ड्यूटी जाने के लिए पैदल घर से निकल कर बस पकड़ने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में घर से कुछ दूर पर वह गिर पड़े और उनके सर में गंभीर चोटें आई। पास पड़ोस के लोग मामले की सूचना उनके परिजनों को दीए।
सूचना पर परिजन आनन-फानन में उन्हें भदोही के एक निजी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही परिजन मामले की सूचना रामपुर सहित सुरेरी पुलिस को दिए सूचना पर रामपुर और सुरेरी की पुलिस के साथ-साथ रामपुर थाने पर तैनात सभी होमगार्ड भी मौके पर पहुंच गए। वही आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद सुरेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों की माने तो मृतक महेंद्र प्रसाद उपाध्याय रोज सुबह घर से पैदल ही बस पकड़ने के लिए कोचारी तिराहे तक जाते थे और वहीं से बस पकड़ कर बस से ही रामपुर थाने तक जाते थे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि उनकी मौत कैसे हुई है।