जौनपुर।रामपुर पुलिस ने गुमशुदा बालक की तलाश कर, किया परिवार के हवाले।
रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुमशुदा बालक की तलाश कर, किया परिवार के हवाले।
रामपुर । गत 26 फरवरी को रामपुर थाने में नरसिंहदासपुर थाना रामपुर निवासी शेषमणि मिश्रा ने तहरीर दी थी कि उनका लड़का रितिक मिश्रा घर से गायब है।
जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन शुरू कर दी।जिससे बुधवार को गोपालापुर थाना रामपुर से बरामद किया।
पुलिस द्वारा पुछने पर बालक ने अपना नाम रितिक मिश्रा पुत्र शेषमणि मिश्रा निवासी नरसिंहदासपुर थाना रामपुर बताया।बालक ने बताया कि घरवालों से नाराज होकर कहीं चला गया था।
थानाध्यक्ष रामपुर ओम नारायण सिंह ने पिता शेषमणि मिश्रा को थाने में बुलवाया ।
तथा पहचान स्पष्ट होने पर बालक को घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों मे थानाध्यक्ष की काफी प्रसंशा की जा रही हैं।