जौनपुर।विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 72 मरीजो किया गया इलाज, चार विकलांगता व 13 आयुष्मान कार्ड बनाये गए

जौनपुर।विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 72 मरीजो किया गया इलाज,
चार विकलांगता व 13 आयुष्मान कार्ड बनाये गए
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ के तहत विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
गुरुवार के दोपहर में रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी सिंह सीएमओ जौनपुर के द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर के दौरान विकलांग ,मानसिक ,दंत रोग हड्डी रोग, नेत्र रोग संबंधित रोगों का जांच कर दवा भी वितरण किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 72 मरीजों का इलाज किया गया।
जिसमें चार विकलांग सर्टिफिकेट और 13 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 2021 -22 में कायाकल्प अवार्ड के तहत सहभाग करने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को पूर्व विधायक हरेंद्र सिंह व सीएमओ जौनपुर डॉक्टर लक्ष्मी सिंह के द्वारा सम्मान व प्रसस्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
शिविर में उपस्थित लोगों में डॉ प्रवीण कुमार, डॉक्टर विनय कुमार सिंह, डॉ गौरव सिंह बीपीएम आशुतोष सिंह राकेश कुमार चौबे डॉ अजीत,डॉ हेमंत ,डा दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।