जौनपुर।शादी के पांच दिन पहले युवती प्रेमी संग हुई फुर्र
जफराबाद।क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती अपनी शादी के पांच दिन पहले घर छोड़ कर प्रेमी के साथ भाग गयी।उसके भागने से परिवार के लोगों मे हड़कम्प मचा हुआ है।
उक्त युवती का पड़ोस के गांव के एक दूसरी जाति के लड़के से दो वर्षों से चोरी छिपे प्रेम सम्बन्ध चल रहा था।
युवती की शादी तय होने के बाद उक्त युवक ने लड़की के होने वाले पति से मोबाइल पर सारी बात बता कर शादी नही करने को कहा।पहले तो आती हिचका परन्तु लड़की के घर वालो ने किसी द्वारा दुश्मनी में ऐसा होने की बात कहने पर पति शादी को राजी हो गया।
जब बात नही बनी तब पांच जून को लड़की घर से दो लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के गहने कपड़े तथा हजारो रुपये नगद लेकर प्रेमी के साथ भाग गयी।शादी के मात्र दो दिन बचे है परिवार के लोग काफी चिंतित तथा परेशान हैं।फिलहाल युवती कहा है कुछ पता नही चल पाया है।