जौनपुर।संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से खलिहान में रखा सरसों व तीन मड़ई जलकर हुआ राख, रामपुर थाना क्षेत्र का मामला

संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से खलिहान में रखा सरसों व तीन मड़ई जलकर हुआ राख
जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर यादव बस्ती में दोपहर 2:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से खलिहान में रखा सरसों हुआ तीन मड़ई सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
बताया जाता है कि राजापुर गांव के यादव बस्ती में जल्लूराम यादव का एक बीघे खेत का सरसों खलिहान में रखा हुआ था जिसमें अचानक आग लग गया
और आग धीरे-धीरे भैया लाल यादव व शोभनाथ यादव के मड़ई को चपेट में ले लिया जिसमे रखा भूसा और गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख, आग कि लपट इतनी तेज थी कि दो पेड़ भी झुलस गया । ग्रामीणों ने कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया था ।
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग को पूरी तरह से बुझाया ।पीड़ितों ने बताया कि लगभग 60 से 70 हजार रुपये का सामान आग में जलने से नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण नही पता चल सका।