जौनपुर।सीमा विस्तार में तीन गांव ऐसा है जिस पर आज भी बना हुआ है असमंजस,अधिकारी मौन
जौनपुर।सीमा विस्तार में तीन गांव ऐसा है जिस पर आज भी बना हुआ है असमंजस,अधिकारी मौन
मुंगराबादशाहपुर सीमा विस्तार में तीन गांव धौरहरा, मुंगरडीह व सरोखनुर ऐसा है जिसपर आज भी असमंजस की स्थित बना हुआ है जिसपर लोगों की निगाहें लगी हुई है
इस पर तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है|इस संशय को दूर करने के लिए संबंधित जिम्मेदार अपना मुंह नहीं खोल पा रहे है|बताते चले कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार में बारह गांव लिया गया है
जिसकी मंजूरी भी बीते मंगलवार को शासन स्तर से मिल चुका है|वहीं सीमा विस्तार में बारह गांव में तीन गांव धौरहरा, मुंगरडीह व सरोखनुर भी है जबकि पहले ही सीडा प्राधिकरण के द्वारा लिए गये 37 गांवों में यह भी तीन गांव आता है
इसका नोटीफिकेशन भी सीडा द्वारा कराया जा चुका है इसी तीन गांवों को लेकर कयास लगाया जा रहा है वैसे तो लिए गए बारह गांव में कहीं खुशी तो कहीं नाराजगी की बात भी खुल कर समाने आ रहा है
पूर्व मण्डल अध्यक्ष राज कुमार जायसवाल ने बताया है कि नगर स्तरीय सुविधा गांवों में पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चारों तरफ से बंधाई आ रही है
धौरहरा निवासी पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर पाण्डेय ने इस सीमा विस्तार के लिए पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू सहित टीम को बंधाई दी
सरोखनुर के लोगों ने सीमा विस्तार में इस गांव को लिए जाने पर विरोध जताया है किसी गांव में प्रधानी जाने का गम है तो कहीं पर नगर स्तरीय सुविधा मिलने के लिए खुशी जताते हुए प्रदेश सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया है
इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने बताया है कि शासन स्तर से जो भी आदेश जिलाधिकारी द्वारा हमें प्राप्त होगा उसी पर कार्यवाही होगी