जौनपुर।स्मृति शेष डॉ. श्रीपाल सिंह क्षेम जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम हुआ संपन्न
स्मृति शेष डॉ. श्रीपाल सिंह क्षेम जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
जौनपुर।प्रसिद्ध साहित्यकार छायोत्तर काल के मूर्धन्य रचनाकार श्रृंगार रस के लोकप्रिय कवि साहित्यकार स्मृति शेष डॉक्टर श्रीपाल सिंह क्षेम जी का जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम शुक्रवार को प्रतिष्ठित होटल रिवर व्यू जौनपुर में संपन्न हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई सभी विशिष्ट आगंतुकों का शशि मोहन सिंह क्षेम द्वारा फुल बुकके व अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा द्विवेदी (सांसद राज्यसभा) द्वारा दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीशचंद्र यादव (मंत्री स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के चहेते बृजेश सिंह प्रिंसू और जिले की बड़ी हस्तियां उपस्थित रही कार्यक्रम का कुशल संचालन जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ मधुकर तिवारी द्वारा किया गया ।
दूर-दूर से आए कविगड का स्वागत फुल बुकके व अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया जिनमें प्रयागराज से चलकर आए स्लेश गौतम वाराणसी से हरिराम द्विवेदी बाराबंकी से गजेंद्र प्रियांशु ,आराधना शुक्ला ,सुमन यादव उपस्थित रहे
यह भी पढ़े जौनपुर। मड़ियाहूं नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जौनपुर। मड़ियाहूं नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सभी ने अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा विखेरी और सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया क्षेम स्वामिनी के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा डॉक्टर श्रीपाल सिंह क्षेम जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी रचनाओं और महाकाव्यों के बारे में लोगों को बताया तथा इसी क्रम में सभी वक्ताओं ने डॉक्टर जी का बखान करते हुए उन्हें याद किया
और लोगों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया अंत में भोज का आयोजन हुआ और सभी आए हुए जिले के सम्मानित जन और वरिष्ठ पत्रकारों का शशि मोहन सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।