जौनपुर।स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकड़ीपुर परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान एवं संचारी रोग निवारण अभियान की शुरुआत की गई ।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह ,ग्राम प्रधान रेनू सिंह , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने सहभाग किया।
डॉक्टर ने संचारी रोग के बारे में बच्चों और उपस्थित लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि इस समय रोगों का प्रकोप तेजी से हो रहा है। अतः हमें बचाव करना चाहिए ।बच्चे फुल पैंट शर्ट पहने और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें ।जहां भी जल भरा हो उसे सुखाने का कार्य अवश्य किया जाए।
खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में शौचालय, मूत्रालय, कक्षा –कक्ष, गैलरी, बरामदा, खेल –मैदान , बच्चों के उठने –बैठने के स्थान, रसोई –घर या प्रयोग के हर स्थान की सफाई रखी जाए । स्कूल में कहीं भी जल भराव न हो। पूरे परिसर को स्वच्छ रखना आवश्यक है ।
डा. अहकू सरोज ने मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, टायफाइडऔर उनसे निजात के बारे में बच्चों को विस्तार से बतायाऔर फुल आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि मौसम परवर्तित हो रहा है ऐसे में सभी बच्चों को सावधान रहने की जरूरत है ।
बरसात के शुरुआती दिनों में मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है और मच्छर जनित रोग खास कर बुखार जैसे मलेरिया, डेंगू, टायफाइड, जापानी बुखार आदि का संक्रमण बढ़ जाता है। अतः हमें सावधान रहना चाहिए।
प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवसागर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
इस अवसर पर अकादमिक रिसोर्स पर्सन में रूद्रसेन सिंह , राय साहब शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, देवेन्द्र दुबे ,रवि प्रकाश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अरुणेश मिश्र, अरविंद कुमार गिरि, अनंत कुमार, शंभू प्रसाद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विनय कुमार, सफाई कर्मी अजय कुमार उनके अन्य साथी, हरिओम यादव , नीरज, शिवसागर, नागेंद्र प्रताप यादव, सरिता मिश्रा आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का कुशल संचालन संभू यादव ने किया ।