जौनपुर।स्वतंत्रता दिवस पर छात्र छात्राओं को दिया उपहार
जौनपुर।स्वतंत्रता दिवस पर छात्र छात्राओं को दिया उपहार
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण के बाद छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत, लोकगीत, एवं नाटक खेलकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें रिया , वर्षा , कोमल, अनुष्का,शिवा , साहिल, रंजन आदि छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए आकर्षक उपहार देकर मनोबल बढ़ाया । प्रधानाध्यापिका ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 8 के बच्चों ने अपने अपने नाम से एक एक पौधा लगाया।और उनके साथ समस्त शिक्षकों ने भी अपने अपने नाम पर एक एक पौधा लगाकर वातावरण को शुद्ध करने में पहल किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रंजीत कुमार, बृजेश कुमार, लालमन मौर्या, लालमणि मास्टर , फूलचंद के अलावा अभिभावकों के साथ साथ क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे ।