जौनपुर।हौसला बुलंद बदमाशों ने लूट का किया प्रयास, हवाई फायरिंग कर दम्पत्ति को असलहे की बट से मारकर किया घायल
जौनपुर।हौसला बुलंद बदमाशों ने लूट का किया प्रयास,
हवाई फायरिंग कर दम्पत्ति को असलहे की बट से मारकर किया घायल
शाहगंज ।कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सबरहद गांव में बाइक से रिश्तेदारी जा रहें दम्पत्ति को लूटने की नीयत से बदमाशों ने बाइक रोककर हवाई फायरिंग कर असलहे के बट से मारकर घायल कर दिया। वही पीड़ित के शोर मचाने के चलते बदमाश बाइक लेकर गांव की तरफ भाग निकले। घटना रात लगभग नौ बजे हुआ।
सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में बदमाशों की तलाश कर रही है।
सरपतहा थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी 62 वर्षीय ओमप्रकाश श्रीवास्तव पुत्र श्याम प्यारे श्रीवास्तव सबरहद गांव में ससुराल है। शुक्रवार की रात बाइक से अपने पत्नी के साथ सबरहद गांव अपने ससुराल आ रहें थे।
इमरानगंज बाजार से गांव की ओर अंदर प्रवेश किया। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की नीयत से बाइक को रोक लिया।
बदमाशों ने बैग छिनने का प्रयास किया। इसी दौरान गांव के कुछ युवक मौके पर पहुंच गये। विरोध करने पर बदमाशों ने जमीन पर फायर कर दिया। असलहे की मुठीया से प्रहार कर ओम प्रकाश को घायल कर दिया। आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।