जौनपुर। पीडि़त व दरोगा के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल मचा हड़कंप
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2022/09/PicsArt_09-03-11.55.06.jpg)
जौनपुर। पीडि़त व दरोगा के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल मचा हड़कंप
सरपतहां थाने पर तैनात दरोगा लालता प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने मुकदमे में वांछित का नाम निकालने के लिये पीडि़त से पच्चीस हजार रु पये ले लिया।
पैसा लेने के बावजूद दरोगा ने मुकदमे से नाम नहीं निकाला तो पीडि़त के द्वारा दरोगा से अपना दिया हुवा रु पया वापस मांगने पर दरोगा ने दी धमकी।
दरोगा व पीडि़त के बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल विभाग में मचा हड़कंप।
बताया जा रहा है कि सरपतहां थाने पर तैनात दरोगा लालता प्रसाद एक मुकदमा में विवेचना के दौरान सरपतहा थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर निवासी इन्द्रजीत से नाम निकालने के नाम पर 25 हजार रुपए ले लिया। पैसा लेने के बावजूद उसका नाम नही निकला।
नाम नही निकलने पर पीड़ति द्वारा जब दरोगा से पैसे की मांग किया तो उसको देख लेने की धमकी भी दरोगा द्वारा दिया गया।
बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ।
पीडि़त पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करा कर संबंधित दरोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।