जौनपुर की नौ विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने जा रही है सपा – धर्मेन्द्र यादव
जौनपुर की नौ विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने जा रही है सपा – धर्मेन्द्र यादव
सिकरारा चौराहे पर आयोजित जनसभा में सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की किया अपील
सिकरारा चौराहे के समीप आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता व बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाली है। आज भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवार व किसानों का बुरा हाल है।
डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दाम आये दिन बढ़ाये जा रहे है और भाजपाई कह रहे है कि मैंने उज्जवला योजना के तहत गरीबों को सिलेंडर फ्री में दिया है। जबकि सच्चाई यह है कि आज गरीब अपनी खाली सिलेंडर नही भरवा पा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हर तरफ़ समाजवादी पार्टी का बोलबाला है।
पहले चरण से लेकर छठवे चरण तक सपा को बेहतर समर्थन मिला है। हर जगह सपा प्रत्याशी व सम्बंधित गठबंधन के लोग अच्छे वोटों से अपनी जीत दर्ज करा रहे है। पूर्व सांसद ने कहा कि मल्हनी विधानसभा स्व पारस नाथ यादव की कर्मभूमि रही है। जहाँ से उनके पुत्र लकी यादव सपा से मौजूदा प्रत्याशी है और पूर्व के उपचुनाव में विधायक रहे है।
आप लोगों से आग्रह है कि प्रत्याशी लकी यादव को भारी मतों से जीताने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों सहित किसानों को गुमराह करने का कार्य किया है।
विगत दिनों रोजगार की मांग को लेकर इलाहाबाद में सड़कों पर उतरे नौजवानों पर सड़क से लेकर हॉस्टल तक लाठीचार्ज कराया गया। सपा सरकार आयी तो जितने पद खाली है, सभी एक -एक करके भरे जाएंगे। पुरानी पेंशन की योजना को हम लागू करने का कार्य करेंगे। इससे पहले कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस मौके पर जितेंद्र सिंह बबलू, आर०बी०यादव,राजेश यादव, केशजीत यादव, पूनम मौर्या, राकेश मौर्य,राघवेंद्र, अरुण, समरनाथ यादव पूर्व प्रमुख, विवेक यादव, विजय, मंजूरानी, सत्यप्रकाश यादव, अखिलेश, सचिन, जियालाल यादव, असलम खान, धनंजय, हाजी सुल्तान आदि कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने किया।