जौनपुर के बेटे का खेलो इंडिया यू. पी. चैम्पियनशिप में हुआ चयन 

जौनपुर के बेटे का खेलो इंडिया यू. पी. चैम्पियनशिप में हुआ चयन

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर — फरवरी माह के 8से 10 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में आयोजित कलारिपयट्टू खेलो इंडिया चैंपियनशिप में जनपद जौनपुर में जलालपुर विकास खण्ड के कुसियां गांव निवासी सार्थक अम्बेडकर पुत्र रमाशंकर का चयन हुआ है ।

सार्थक की माता संजू चौधरी ने बताया कि मेरे बेटे का हाई किक व लाठी, चुवाडुकल मै ं कलारिपयट्टू खेल में चयन किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि सार्थक अम्बेडकर सेन्ट जोशफ स्कूल कोईराज पुर , हरहुआ वाराणसी में कक्षा 6 का छात्र है । और इसका चयन पर विद्यालय की टीचर्स ने जीत की बधाई दिया ।

प्रिंसिपल सिस्टर सै जा जोश ने आशिर्वाद दिया। इसके पहले लखनऊ में तथा केरला में खेलकर अपने विजय का डंका बजा चुका है ।
कोच प्रतिभा सिंह की देखरेख में वाराणसी के चार कलारी पयट्टू खिलाड़ियों का चयन हुआ है । जिसमें एक सार्थक अम्बेडकर है।

जो बरेका के फुटबॉल ग्राउंड म के कलारिपयट्टू खिलाड़ी नेशनल में प्रतिभा सिंह की देखरेख में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश कलारिपयट्टू के सीईओ प्रवीण गर्ग जी एवं सेक्रेटरी प्रियंका अग्रवाल जी ने जीत की कामना की।

प्रतिभा सिंह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से शारीरिक शिक्षा में परास्नातक है और यूनिवर्सिटी टीम का प्रतिनिधि भी खेल में किया है और खुद भी नेशनल प्लेयर रही है इनको कई खेलों में महारत हासिल है इन्होंने फुटबॉल मैं नेशनल कुश्ती में नेशनल नेशनल एवं कराटे में इंटरनेशनल खिलाड़ी रही है एवं स्कूल फेडरेशन में भी इनका पदक रहा है।

वाराणसी के कलारी पटटू एसोसिएशन के सेक्रेटरी हरिदास राय एवं प्रेसिडेंट संजय कुमारसिंह ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update