जौनपुर – छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के प्रधानपुर गाँव में गुरुवार की रात्रि लगभग आठ बजे छोटा भाई सुरेन्द्र निषाद उर्फ मंझारी ने अपने बड़े भाई राजेन्द्र उर्फ खंझारी उम्र 26 पुत्र पतिराज निषाद को लकड़ी के चैले से कोख में मारने के कारण कुछ ही देर में मौत हो गयी ।
बताते है कि सुरेन्द्र उर्फ मंझारी की दिमागी हालत काफी दिनों से ठीक नहीं थी । क्योंकि इसके पहले वह ट्रेन पर चढ़कर बिजली का तार पकड़ने का प्रयास कर रहा था और कुछ माह पहले अपनी ही बकरी को दबाकर मार डाला था । और कई बार अपने बड़े भाई राजेन्द्र को भी मारने का प्रयास कर चुका था जिसके कारण व रात को दूसरे के घर जाकर सोता था । डर के कारण अपने घर नहीं सोता था । और आपस में लडा़ई करना प्रतिदिन की दिनचर्या बन गयी थी जिसके कारण जब गुरुवार की रात्रि में दोनों की लडा़ई शुरू हुई तो कोई देखने भी नहीं गया ।
क्योंकि यह रोज होता था । जब उसके माँ की रोने की आवाज सुनाई पड़ी तो आस पास के लोग गये और देखे तो राजेन्द्र कोख दबाए हुए कराह रहा था। लोगों ने तत्काल उसे उठाकर सीएचसी रेहटी उपचार के लिए ले गये वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।और सुरेंद्र उर्फ मंझारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जब इस तरह का पागलपन यह करता था तो इसकी सूचना ग्रामीणों को पहने देना चाहिए था । इसको उठवाकर पागलखाने भेज दिया गया होता तो आज ऐसी घटना नहीं होती ।