जौनपुर ज्वेलरी सफाई के बहाने जालसाजी जुने उड़ाए तीन सोने के चैन और दो सोने की अंगूठी छानबीन में जुटी पुलिस

शैलेश कुमार की रिपोर्ट
थाना लाइन बाजार के अंतर्गत अमदहा गांव में ओम प्रकाश चौबे के घर पर तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए और महिलाओं को बताए की हम लोग सोने चांदी के आभूषण की सफाई का काम करते हैं जब महिला अपने घर में से सोने के चैन और अंगूठी सफाई करवाने के लिए लाई ।
लुटेरों ने उनसे कहा कि आप हल्दी और पानी गरम करिए ताकि उसकी सफाई हो सके महिला जब अपने घर के अंदर पानी गरम करने के लिए गई तो तीनो चोर वहा से फरार हो गए गांव में पूरी तरह से हलचल मच गई।
जब इस घटना की सूचना पीड़ित महिला के बेटे बृजेश चौबे ने प्रशासन को दी तो सूचना मिलते ही प्रशासन 112 मौके पर पहुंची और उन लुटेरी की तलाश जुट गई।
अभी तक लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया है