जौनपुर/तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 का शुभारंभ

शैलेश कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 6:12 2021 को संभागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर के प्रांगण में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 का शुभारंभ जागरूकता रथ के माध्यम से जन जन तक “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा। और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से निकाला गया। जिसे अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इसके पूर्व कार्यालय परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने हेतु शपथ दिलाई गई । यातायात माह व सड़क सुरक्षा माह के दौरान विद्यालयों व कालेजों में विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी ,कविता,निबंध,क्विज काजू आयोजन हुआ था उसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,,विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक परिवहन कार्यालय श्री अशोक श्रीवास्तव के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चे अध्यापक और परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के कर्मी उपस्थित रहे।